बैरिया पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने जानें पूरा मामला
By : Dhiraj Singh
बलिया : बैरिया पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने बता दें कि बलिया छपरा रेलखंड पर बकुल्हा रेलवे स्टेशन के निकट किसी ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल युवक को बैरिया पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे से उठाकर शनिवार की देर रात सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल चिकित्सकों ने भी घायल युवक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां समाचार लिखे जाने तक वाराणसी ट्रामा सेंटर में बैरिया पुलिस के जवान घायल युवक का ईलाज करा रहे थे।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक की जेब मे आधार कार्ड मिला है जिसमे उसका नाम राजेश्वर रावत (40) पुत्र मुसाफिर रावत ग्राम धुपनगर, थाना धोबवल जिला सारण छपरा बिहार का निवासी हैं। इसकी सूचना उसके घर भेजी गई है। परिजनों को बुलाया गया है ताकि घायल युवक का बेहतर इलाज हो सकें।
No comments