अपहरण की गई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को चार महीने बाद बैरिया पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से बरामद कर अपहरणकर्ता को सूरत शहर से गिरफ्तार कर पुलिस रविवार को बैरिया ले आई जहाँ से आवश्यक कानूनी कार्यवाई के बाद अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चकिया गांव निवासी राहुल पासवान पुत्र दिलीप पासवान क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया था और सूरत ले गया था। उसके खिलाफ अपराध संख्या 102/23 धारा 363, 366 का धारा दर्ज था अब चिकित्सीय परीक्षण के बाद धारा 376 व पास्को एक्ट की धाराएं बधाई जाएंगी।
इसी क्रम में चांददीयर चौकी क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर भगाई गई किशोरी किसी तरह बैरिया थाने आ गई पुलिस उसकी चिकित्सीय परीक्षण व कलमबंद बयान के लिए बलिया ले गई है।
उक्त प्रकरण में चांददीयर गांव निवासी सुनील यादव पर 6 जुलाई को किशोरी के परिजनों से अपहरण का मामला दर्ज कराया था सुनील यादव पुलिस की पकड़ से बाहर है।
By : Dhiraj Singh
No comments