जल निगम का पाइप कटने से तीसरे दिन भी नगर में जलापूर्ति रही ठप्प
रेवती ( बलिया) नगर पंचायत कार्यालय के समीप निर्माणधीन नाला के चलते जल निगम का 12 इंच का पाइप कटने से रविवार को लगातार तीसरे दिन भी पेयजल आपूर्ति ठप्प रही। जिसके चलते नगर की जनता को पेयजल की काफी किल्लतो का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने मौके का निरीक्षण कर जल निगम के कर्मियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया।
पुनीत केशरी
No comments