जेएनसीयू में एन ई पी और नॉन एन ई पी की हो रही नकल विहीन परीक्षा
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और कुलसचिव/ परीक्षा नियंत्रक एस. एल. पाल की निगरानी में 2022-23 की एन ई पी और नॉन एन ई पी की परीक्षा नकल विहीन हो रही है। केंद्राध्यक्ष/ निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि सम सेमेस्टर परीक्षाओं की परीक्षा 10 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है और 10 अगस्त तक होंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 8.00- 11.00 तथा अपराह्न 2.00- 5.00 में आयोजित है । उन्होंने बताया कि आंतरिक सचल दल द्वारा परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफल और नकल विहीन कराने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बनाये गए दो सचल दल समय समय पर निरीक्षण करते रहते है।
By Dhiraj Singh
No comments