नोडल अधिकारी ने कूड़ा संवर्धन केंद्र का किया निरीक्षण
रेवती ( बलिया) नगरीय निकायों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी नागरिक सुविधाओं एवं केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निकाय स्तर पर निरीक्षण किए जाने हेतु उ.प्र. शासन द्वारा जनपद बलिया के लिए नामित नोडल अधिकारी के०बी०एल० श्रीवास्तव, अनु सचिव, नगर विकास विभाग, उ. प्र. प्रशासन द्वारा मंगलवार को अपरान्ह में नगर पंचायत रेवती में निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय परिसर में स्थापित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल व रेवती - पचरुखिया मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा संचालित कूड़ा संवर्धन केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान ईओ सीमा राय, अनिल कुमार ईओ चितबड़ागांव, डीपीएम एसबीएम सत्यानंद, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी आदि उपस्थित रहे।
पुनीत केशरी
No comments