Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परिवहन मंत्री ने वितरण किया मिलेट्स मिनीकिट किट

 



By : Dhiraj Singh

बलिया। मिलेट्स मिनीकीट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विकास भवन सभागार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा विकास खण्ड-दुबहड़ के कृषकों को श्रीअन्न/मिलेट्स फसलों सॉवा के 11, रागी/मडुआ के 05, ज्वार के 04, कोदो के 10 मिनीकीट्स का वितरण कृषकों को किया गया। इसके अतिरिक्त अरहर के 36, उड़द के 05, मूॅगफली के 04, एवं मूॅग के 07 कृषकों को मिनीकीट्स का भी वितरण किया गया। कृषकों को सम्बोधित करते हुए मंत्री के द्वारा श्री अन्न के मिनीकीट्स की बुवाई कर अच्छी उपज प्राप्त करें, तथा अपने भोजन/खाने में इसका प्रयोग करें। किसान श्रीअन्न/मिलेट्स की खेती में कम लागत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। वर्ष 2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा कृषकों को निःशुल्क मिनीकीट बीज वितरण किया जा रहा है। मंत्री द्वारा किसानों से अधिक से अधिक श्रीअन्न/मिलेट्स की खेती करने की अपील की गई। विभागीय अधिकारियों को कृषको में योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में इन्द्राज, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण संतोष कुमार द्वारा किया गया।

No comments