स्वंयसेवकों ने पंचपल्लव का पौधा रोपित कर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के नवादा गांव में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ पंचपल्लव का वृक्ष लगाकर किया। संघ के मंडल कार्यवाह सतीश ने बताया कि इस कार्यक्रम को पर्यावरण मित्र के नाम से चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रतिदिन एक गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा।यह कार्यक्रम लगातार दो महीने तक चलेगा। इसका उद्देश्य यही है कि पर्यावरण के संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता आए और लोग अपने दैनिक जीवन में वृक्षारोपण को शामिल करें। क्योंकि वृक्ष इस धरा के ऐसे आभूषण हैं जो प्रदूषण को दूर करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस के विभाग कार्यवाह रामविलास, खंड कार्यवाह मनोज, ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव, कुबेर सिंह, रजत सिंह, पंकज , सुनील, शिवप्रसाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments