सर्पदंश से युवक की मौत
रामगढ़ ।बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदेवा अंतर्गत मिश्र गिरी के मठिया निवासी संतोष यादव के पुत्र अनुज यादव 17 वर्ष को रविवार की रात सांप के काटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज प्रतिदिन की भाँति
सोमवार कि रात्रि खाना खा कर के दरवाजे पर लगी अपनी चौकी पर सोया हुआ था। कि रात्रि में 2:00 बजे के करीब सांप निकला और चौकी पर चढ़कर के अनुज को काट डाला । साप के काटते ही अनुज की नींद खुल गई। और देखा तो एक मुंस आगे आगे भाग रहा है। और उसके पीछे पीछे सांप। हो हल्ला पर परिजन आए और आनन-फानन में बांसडीह स्थित सती मां के स्थान पर ले गए। तब तक अनुज की
मौत हो चुकी थी। वहां से परिजनों ने लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ गई मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सपेरा को बुलायाछ जहां सपेरा ने एक बहुत बड़ा
कोबरा प्रजाति का सांप पकड़ा और पकड़ कर अपने साथ ले गया ।अनुज अखबार बांटने वाले हाकर रामजी यादव का भतीजा है।
रवीन्द्र मिश्र
No comments