Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने की पोषण मिशन की समीक्षा


By Dhiraj Singh


*प्रगति में सुधार नहीं होने पर सीयर व चिलकहर के सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश*


बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। मिशन के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। पिछली बैठक में भी खराब प्रगति के बाद चेतावनी के बावजूद कोई सुधार नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चिलकहर और सीयर के सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार सत्यापन प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिए गए।

रेवती व सोहाव ब्लॉक की भी प्रगति में सुधार लाने की चेतावनी दी। मिशन संभव अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि पोषण ट्रैकर पोर्टल पर बच्चों की फीडिंग जिम्मेदारी के साथ हो। सीडीपीओ अपने अपने क्षेत्र में पोर्टल से केंद्रवार सूची निकालकर सत्यापन कर लें। सचेत किया कि रैंडमली किसी केंद्र के सत्यापन में कमी मिल गई तो संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए सीधे कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पोषण मिशन से जुड़े कार्य पूरी पारदर्शी ढंग से हो। सीडीपीओ लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रमण कर मॉनिटरिंग करें, क्योंकि कहीं भी खराब स्थिति मिलने पर संबंधित सीडीपीओ की जवाबदेही तय होगी। अनुपूरक पोषाहार वितरण में परियोजनावार स्थिति की जानकारी ली। नगरा ब्लॉक के केंद्रों पर हुए वितरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश डीपीओ को दिए। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डीपीओ केएम पांडेय सहित पोषण मिशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

No comments