Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अचेतावस्था में आए वृद्ध को शाखा प्रबन्धक ने भुगतान करने से किया इंकार,परिजन परेशान



रतसर (बलिया) सेन्ट्रल बैंक में बीमारी की हालत में वृद्ध पिता को लेकर पहुंचे पुत्रों को शाखा प्रबन्धक ने पैसा देने से इंकार कर दिया। जिसके कारण मजबूरी में कर्ज लेकर परिजन वृद्ध का इलाज कराने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है । बताते चले कि स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के रकसा डयनिया निवासी राम नगीना राम एक सप्ताह से बीमार चल रहे हैं। एक दिन पूर्व उनकी स्थिति गंभीर होने पर उनके पुत्र एवं परिजन शुक्रवार को सुबह 10 बजे खाता से पैसा निकालने के लिए स्थानीय सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में पहुंचे। गंभीरावस्था देख प्रबन्धक ने परिजनों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोई हास्पिटल नही है। बाहर निकलवाने के साथ ही पैसा देने से इंकार कर दिए। पुत्र एवं परिजनों के लाख मिन्नत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई I वृद्ध के पुत्र सत्यनारायण राम जो कि नामिनी है ने बताया कि पिता जी के खाते में दो लाख इकतीस हजार नौ सौ रूपए है। हम चारो भाइयों ने इलाज के लिए प्रबन्धक से 10 हजार रूपए निकालने के लिए गुहार लगाई थी। गवाही देने के लिए ग्राम प्रधान को भी बुलाने के लिए तैयार थे। लेकिन प्रबन्धक हम लोगों की बात सुनने को तैयार ही नही हुए। अन्ततः कर्ज लेकर इलाज कराने को मजबूर है। इस बावत शाखा प्रबन्धक भारत भुषण ने बताया कि 2018 से खाता में लेन देन नही हुआ है,साथ ही खाताधारक अचेतावस्था में आया था इस कारण भुगतान नही किया जा सकता है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments