Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

 


बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी एस. आनंद ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेलर से वहां की व्यवस्था के बाबत पूछताछ की और जेल आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से ही यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आई तो गंभीरता से लेते हुए उस पर कार्रवाई होगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कारागार में बैरक में रहने वाले लोगों की समस्याओं के बारे में पूछा। कुछ कैदियों ने अपने समस्या भी सुनाई, जिनका तत्काल समाधान करने के निर्देश जेलर को दिए। इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा। हवालात कार्यालय में जाकर अभिलेखों की जांच की। महिला बैरक में जाकर उनसे बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं है। डीएम एसपी ने जेलर को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।


By Dhiraj Singh

No comments