अब बंदरों के उत्पात से बचाएगा ग्राम पंचायत, नगर निगम व नगर पंचायत
बलिया : अब बन्दरो को पकड़वाकर जंगल मे छोडवाने का कार्य ग्राम पंचायत व नगर पंचायत, नगर निगम करेंगी। इसमें जो भी खर्च होगा वह पंचायत को ही वहन करना पड़ेगा। अगर पंचायत जरूरी समझे तो वन विभाग की भी मदद ले सकती है।
इस आशय का पत्र मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है। विशेष सचिव पर्यावरण वन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेश के क्रम में वन विभाग ने उक्त आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय हैं कि इन दिनों बड़ी तादात में बन्दर गांवो में घुसकर लोगों को परेशान कर रहे है समान नष्ट कर रहे है लोगों घायल कर रहे है जिससे परेशान बैरिया निवासी धीरज सिंह ने आइजीआरएस पर मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी जिसके बाद वन विभाग द्वारा पत्र भेज कर नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए बन्दरो को पकड़वाने के लिए पंचायत से आग्रह करने की बात बताई गई।
By Dhiraj Singh
No comments