Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ विधायक से मिले ग्रामीण

 



मनियर बलिया । ग्राम पंचायत असना में विगत कई माह से विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से क्षुब्ध होकर दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को पूर्व मंत्री/ विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी से मिलकर बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए गांवों में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की। विधायक ने गांव की समस्या को समाधान करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को बताया कि विधायक निधि का धन अवमुक्त होते ही बिजली की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर इसे दूर कराया जाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। इस मौके पर डॉ अरूण सिंह, डॉ अनिल कुमार, प्राशि संघ अध्यक्ष अजय सिंह, भानू प्रताप सिंह, अजय सिंह, सुधीर, करीमुल्लाह, राजेश, धुरान रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments