बाईक पलटने से घायल महिला की हुई मौत
रेवती (बलिया) बाईक दुर्घटना में घायल नगर के वार्ड नं पांच निवासी अनवर अली की 40 वर्षीय पत्नी नाजिया खातून की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
नाजिया खातून गत रविवार को अपने लड़के अनश के साथ बाईक पर सवार होकर अपने मायका अवधी पियरी गांव जा रहीं थीं। गडवार थाना के बिगनी गांव के समीप अचानक बाईक असंतुलित होकर पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे मायका के लोगों ने उसे बलिया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से रेफर किए जाने पर रविवार की शाम ट्रामा सेन्टर वाराणसी पहुंचे। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के तीन लड़की व दो लड़के पांच बच्चें है।
पुनीत केशरी
No comments