Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

*ब्रेकिंग न्यूज़* बलिया में सूदखोरों के आतंक से पीड़ित युवक ने की खुदकुशी




*नौकरी के नाम पर मध्यस्था करना युवक को पड़ा भारी*


*पैसा देने के बाद भी अब तक नहीं मिली नौकरी*


*बलिया।*  जनपद में सूदखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला एक बार फिर रविवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले में देखने को मिला, जहां  शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू  36 पुत्र सुशील कुमार सिंह ने जहर खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह डींकू 36 पुत्र सुशील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उल्लेख किया है कि कुछ साल पहले दो लड़कों से मुलाकात हुई थी। जिसमें से एक लड़के का नाम संदीप कुमार निवासी मोरिया, तहसील मेहनगर, जिला आजमगढ़ तथा दूसरा वरुण चतुर्वेदी पुत्र विनोद चतुर्वेदी निवासी जवही दियर, बलिया से हुई थी। जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे थे। जिनको हमने दे दिया था। इसके बाद इन लोगों ने फर्जी लेटर एवं आई कार्ड हमें दे दिया। मैं समझा मेरी नौकरी लग गई है। फिर उन्होंने बताया कि अभी पाँच सीट खाली है। तुम और लड़के बताओ, तुम्हें प्रति लड़का एक लाख रुपए रुपए देंगे। इसके बाद मैंने अपने दोस्तों से नौकरी के बारे में बात कहीं। जिसमें से एक दोस्त शहर कोतवाली के बनकटा निवासी अर्पित सिंह पुत्र रविंदर सिंह ने मुझे दो लाख रुपए नौकरी के नाम पर दिए। चुकी मैं मध्यस्थ था। मैंने उस पैसे को जवही दीयर निवासी वरुण चतुर्वेदी को दे दिया था, लेकिन कई साल बीत गए नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद अर्पित सिंह ब्याज सहित पैसे की मांग करने लगा। इसके बाद मैंने पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटा दिया, लेकिन वे 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे की मांग कर रहे हैं। उनके द्वारा कहा गया कि अगर 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे और तरह-तरह से उनके परिवार के लोग घर पर आकर मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इस मामले में आजमगढ़ निवासी संदीप कुमार, जवही दीयर निवासी वरुण कुमार चतुर्वेदी एवं शहर कोतवाली के बनकटा निवासी अर्पित सिंह मुख्य आरोपी है। जिनसे पैसा वसूली कर मेरी पत्नी पूजा सिंह को देने की कृपा की जाए, क्योंकि मेरी पत्नी के सभी गहने गिरवी रखे गए हैं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी आप मेरे साथ न्याय करेंगे।





By Dhiraj Singh

No comments