Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जंगल की विरान पड़ी जमीन पर पौधारोपण करने से ग्राम प्रधान ने लगाई रोक, ग्रामीणों में आक्रोश


 




रतसर ,बलिया:वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के तहत जिले में पौधारोपण दो चरणों में लगाए गए। प्रथम चरण के अन्तर्गत 22 जुलाई को 34.61 लाख एवं द्वितीय चरण में 15 अगस्त को 6.38 लाख पौधारोपण का लक्ष्य जिले के लिए निर्धारित किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा 13 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । वहीं गड़वार ब्लाक के जनऊपुर गांव में जंगल के नाम से  लगभग दो एकड़ से अधिक भूमि विरान पड़ी है। पौधारोपण के लिए जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा  शिकायत भी दर्ज कराई गई। लेकिन विभाग द्वारा बिना पौधा लगाए ही निस्तारण कर दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जब कि सरकार की मंशा है कि ग्राम सभा में यदि खाली भूमि हो तो वन ग्राम घोषित कर पौधारोपण किया जाए। इस बावत वन कर्मियों ने बताया कि जनवरी माह में जंगल के नाम से खाली पड़ी जमीन पर लगभग ढाई सौ से ज्यादा गड्ढे खोदे गए थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई को वन विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्य शुरू भी करा दिया गया लेकिन मौके पर ग्राम प्रधान अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर पौधारोपण का कार्य रोकवा दिया। पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, मनोज कुमार, बब्बन पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने वन विभाग सहित उच्चाधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते जंगल की जमीन पर वृहद पौधारोपण लगाने की मांग की है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments