आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह का सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
बलिया :- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह को आज अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय बलिया में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत होने वाले क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह अपने पद का कार्यभार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव को प्रदान कर कार्यमुक्त हुए। विदाई एवं सम्मान समारोह में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी तथा पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार उपाध्याय एवं अन्य विभागीय फार्मासिस्ट , चतुर्थ श्रेणी कर्मी एवं कार्यालय के समस्त लिपिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। डॉक्टर सिंह का कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय रहा है।
नितेश पाठक
No comments