विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लगा रहा तांता
रेवती (बलिया) नगर के बड़ी बाजार शिवाला, मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव, मां दुर्गा स्थान, बुढ़वा शिव मंदिर, मौनी बाबा हनुमान मंदिर, दह तीरे महादेव स्थान, बस स्टैंड हनुमान मंदिर सहित पचरुखा गायघाट, चौबेछपरा, छेड़ी, झरकटहा,भाखर, भैसहा, कुसौरी, हरिहाकला,मूनछपरा, दलछपरा,दत्तहा,भोपालपुर आदि गांवों में जलाभिषेक के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
पुनीत केशरी
No comments