पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ लड़कों की पिटाई से युवक घायल
रेवती (बलिया) रेवती बैरिया मार्ग पर स्थित एक होटल पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में चकिया गांव निवासी 28 वर्षीय संतोष मिश्र नामक युवक घायल हो गया।
शनिवार को दिन में उक्त युवक होटल पर बैठा था। इस दौरान दो युवक वहां आए तथा डंडा से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। आस पास के लोगों ने घायल युवक को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉ द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर अस्पताल पर पहुंचीं पुलिस ने घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की गई।
पुनीत केशरी
No comments