जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच मार्ग के किनारे किया गया पौधरोपण
दुबहर:- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम व वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र मार्ग के दोनों पटरियों के किनारे पौधारोपण का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र ,मंगल पांडे विचार सेवा समिति तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के संयुक्त बैनर तले किया गया। जिसके तहत फलदार व औषधि युक्त 151 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर कृष्णकांत पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी नितांत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रशांत कुमार शर्मा, विनोद तिवारी ,नवीन सिंह ,केके पाठक ,कमलेश पांडे ,अमित राय, विनोद पासवान, राजू मिश्रा, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजू सिंह, गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, रविंद्र पाल मुखिया ,प्रवीण सिंह, अंकित सिंह ,वर्धन पाठक, अभिषेक चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments