सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एन.एम.जी. इंटर कॉलेज में यातायात के नियमों की दी गई जानकारी
सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय नूरजहां मुश्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज में परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पांचवें दिन यातायात निरीक्षक रूद्र प्रताप मल्ल ने छात्राओं को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए प्रेरित किया। कहा कि आपका जीवन आपके व आपके परिवार के लिए अमूल्य है। उन्होंने हेलमेट या सीटबेल्ट पहनने, ट्रेफिट लाइट का पालन करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, क्षमता से अधिक सवारी न ढोने और बिना लाइसेंस के वाहन का संचालन न करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। हेलमेट लगाएं-सिर बचाएं, सीट बेल्ट-सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय, तेज गति जीवन की क्षति, मोबाइल-न बजने दे खतरे की घंटी, नशे में वाहन न चलाने का संदेश देते हुए राष्ट्रीय गति सीमा के बारे में जानकारी दी। इंचार्ज नजरुल बारी, प्रधानाचार्य संतोष शर्मा, दयानंद प्रसाद, अनिल यादव, गौहर खान, सनाउल्लाह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: एस.के.शर्मा
No comments