Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आशुतोष वर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पत्नी, उसके प्रेमी एवं प्रेमी के पिता के विरुद्ध की मुकदमा दर्ज

 


 

मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के पीलूई गांव में विगत बुधवार के दिन करीब अपराहन  2 बजे पत्नी के बेवफाई से छुब्ध  आशुतोष वर्मा उर्फ सोनू वर्मा ने गले में फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था।मृतक  के पिता श्री भगवान वर्मा पुत्र स्वर्गीय शिवबालक वर्मा निवासी पीलूई के तहरीर पर मनियर पुलिस ने मृतक आशुतोष वर्मा के पत्नी के  प्रेमी गौतम पटेल पुत्र दरोगा पटेल, दरोगा पटेल पुत्र राजू पटेल निवासी गण पीलूई थाना मनियर जनपद बलिया एवं आशुतोष की पत्नी अंशु देवी पुत्री श्याम बहादुर वर्मा निवासी शाहपुर कोटवा थाना गड़वार जनपद बलिया के विरुद्ध धारा 306, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता श्री भगवान बर्मा ने आरोप लगाया है कि गौतम पटेल मेरे लड़के आशुतोष वर्मा के साथ गुजरात के सूरत शहर में नौकरी करता था। वह अपनी बहन की शादी में गांव आया हुआ था। विगत 4 अप्रैल 2023 को मेरे मना करने के बावजूद भी बहला-फुसलाकर मेरी बहू अंशु देवी को एवं उसके पुत्र आर्यन 6 वर्ष व आनंद 5 वर्ष लेकर सूरत चला गया ।वहां मेरी बहू मेरे लड़के आशुतोष के साथ 4 दिनों तक रही ।जब मेरा लड़का आशुतोष कंपनी में काम करने चला जाता था तो मौका पाकर गौतम पटेल मेरी बहू के साथ नजदीकियां बनाता गया। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया ।जानकारी होने पर मेरे बेटे ने दोनों को समझाया लेकिन वे नहीं माने‌। विगत 17 अप्रैल 2023 को मेरी बहू अपने दोनों बच्चों को लेकर गौतम पटेल के साथ भाग गई। इधर मेरे लड़के ने बहुत खोजबीन की‌ लेकिन नहीं मिले तो वह गांव चला आया ।फोन पर मेरी बहू एवं उसका प्रेमी गौतम मेरे बेटे को प्रताड़ित करते थे एवं जान से मारने की धमकी देते थे ।मेरे लड़के ने गौतम पटेल के घर जाकर उसके पिता दरोगा पटेल से पूछताछ किया तो वह भी मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने लगा इधर फोन पर गौतम पटेल एवं मेरी बहू मेरे लड़के को जान से हाथ धोने की धमकी देने लगे तथा कहे कि तुम आत्महत्या कर लो या मर जाओ जिसके कारण मेरे बेटे ने 19 जुलाई 2023 को 2 बजे दिन में फांसी लगाकर  आत्महत्या कर लिया।

इस मामले में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने कहा कि दरोगा पटेल की गिरफ्तारी हुई है उन्हें न्यायालय चालान भेजा जा रहा है।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments