धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
रतसर (बलिया) गड़वार ब्लाक के ग्राम पंचायत धनौती में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर धनेश्वर नाथ महादेव के सावन मास में दर्शन-पूजन के लिए शिव भक्तों की काफी भीड़ लग रही है। इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अखण्ड नारायन सिंह के साथ हमराही पूरे समय लगाकर भक्तों को कोई कष्ट न हो इसके लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। बाबा धनेश्वर नाथ महादेव के बारे में शिवभक्तों का मानना है कि जो भी भक्त इस दरबार में सच्चे मन से अब तक कोई भी मनोकामना किए हैं वह पूरा हुआ है। उनके हर कष्टों के निवारण के साथ ही झोली खुशियों से भर दी है जिसके चलते इस दरबार में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय पूरे प्रांगण के आसपास मिठाई,फूल आदि की दुकानें सज गई हैं। वहीं सोमवार की सुबह से ही भक्त गणों का रेला दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ा। मंदिर के व्यवस्थापक फलाहारी दास ने बताया कि यहां तो बराबर शिवभक्तों का रेला लगा ही रहता है लेकिन सावन मास के चलते इस समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं मन्नतें पूरी होने पर मंदिर प्रांगण में सैकड़ों महिलाएं अखंड दीप भी जलाई हैं जिससे बराबर मंदिर में घी बत्ती आदि से सुगंधित होने के साथ ही जगमगा उठा है। यह दिव्य छटा देखते ही बनती है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments