Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद मंगल पांडेय की गूगल पर गलत जयंती की तिथि को सही कराने के लिए मंगल पांडेय विचार मंच की बैठक में लिया गया निर्णय

 



दुबहर । मंगल पांडे विचार सेवा समिति की आवश्यक बैठक रविवार के दिन अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक की अध्यक्षता में मीडिया सेंटर अखार पर की गई । बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णकांत पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे की जयंती उनके पैतृक गांव के प्रमाण एवं उत्तर प्रदेश शासन के पाठ्य पुस्तकों के आधार पर 30 जनवरी 1831 है । हालांकि कुछ दिनों से मंगल पांडे की जयंती 19 जुलाई को भी गूगल के आधार पर लोग मना रहे हैं जो सही नहीं है । उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि शहीद मंगल पांडे की सही जयंती 30 जनवरी 1831 है जिसको पिछले कई वर्षों से उनके पैतृक गांव सहित पूरे जिले के लोग धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं।ऐसे में गूगल के आधार पर उनकी जयंती से छेड़छाड़ किया जाना ठीक नहीं है । इस संदर्भ में मंगल पांडे विचार सेवा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उनकी जयंती को गूगल में भी सही कराने के लिए विचार मंच सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह एवं जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी से मिलकर जयंती की तिथि को सही कराने के लिए ज्ञापन सौंपेगा । बैठक में मुख्य रूप से गणेशजी सिंह, अरुण कुमार, विवेक सिंह, नितेश पाठक, कमलेश पांडे, पन्नालाल गुप्ता, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, रमेश चंद्र गुप्ता, सूर्य प्रताप यादव, डा सुरेश चंद प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments