Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंधेरे में पच्चीस हजार की आबादी



रामगढ़ । योगी सरकार में बिजली विभाग के कुछ चंद अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार का फरमान धरातल पर मूर्त रूप नहीं ले पा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण रामगढ़ गांव में आकर देख लीजिए करीब एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल गया है पूरी आबादी अंधेरे में रहने को विवश है जबकि शासन का फरमान था कि  हर हाल में 48 घंटे के अंदर अगर कहीं ट्रांसफार्मर जलता है तो उसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई पूछनहार नहीं है। स्थानीय ग्रामीण शासन-प्रशासन से लेकर नेता मंत्री तक का चक्कर लगा चुके हैं, इसके बाद भी निदान नहीं हो पा रहा है । अंधेरे व गर्मी में परेशान हो रहे नाराज ग्रामीणों ने अब आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी है ।नाराज लोगों ने बताया कि सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। बिजली विभाग में शिकायत कर्ता  बसंत कुमार सिन्हा ,रवीन्द्र मिश्र,सोनू कुमार गुप्ता ,सुशील कुमार गुप्ता ,रोहित श्रीवास्तव, पिंटू पांडे ,अर्जुन साह ,राजन प्रसाद ,अनीरुध्द श्रीवास्तव, ब्रजेश ओझा,आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।


रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र 

No comments