पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर दिया गया दिशा निर्देश
गड़वार(बलिया): आगामी श्रावण मास में पवित्र सोमवारी व अन्य आयोजित त्योहार,कांवड़ यात्रा तथा मुहर्रम त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत गड़वार थाना प्रांगड़ के मीटिंग हाल में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराते हुए त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी।इस मौके पर अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला, रतसर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह,ताखा चौकी प्रभारी पीसी यादव,एसआई ब्रजेश सिंह सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments