पानी निकासी के अभाव में जल जमाव से लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के विभिन्न वार्डों में करोड़ो की लागत से हो रहे नाला निर्माण के चलते गड्ढा खोदने तथा बरसाती पानी के निकासी के अभाव में थाना से तिवारी मार्केट होकर दिमागी चट्टी जाने वाले संपर्क पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से एक महाविद्यालय सहित तीन तीन कान्वेंट स्कूलों के हजारों बच्चों का नित्य दिन आना जाना होता है। दिंयराचल के चौबे छपरा, छेड़ी, मूनछपरा, कंचनपुर,भाखर, दलछपरा , परमानंद के डेरा, वशिष्टनगर प्लाट आदि एक दर्जन गांवों के लोग बाजार हाट करने के लिए सुविधाजनक बाईपास व मार्ग होने से इसी संपर्क मार्ग से नगर में आते जाते हैं। हफ्तों से संपर्क मार्ग पर जल जमाव से लोगों को काफी दुश्वारिया झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय का कहना है कि इस समय पूरे नगर पंचायत में सीवरेज व जल संचय योजना के तहत विभिन्न वार्डों में छः करोड़ की लागत से अलग अलग नाला निर्माण कार्य चल रहा है। 80% पूर्ण हो चुका है। दिमाग़ी चट्टी से आगे निर्माणधीन नाला के चलते एक सप्ताह से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीच बीच में बरसात होने से कार्य भी बाधित हो जा रहा है। नाला निर्माण कार्य के पूरा होते ही जल जमाव की समस्या स्वत: खत्म हो जायेगी।
पुनीत केशरी
No comments