वृद्ध महिला को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
गड़वार (बलिया) : बीते शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित अपने आवास पर सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला को दुकान के किराए के विवाद मामले में बदमाशों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से महिला घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को गड़वार- बलिया रोड स्थित सीमेंट गोदाम के सामने त्रिकालपुर मोड़ के समीप नामजद दो अभियुक्त निसार अहमद व मो० सिराज अंसारी पुत्रगण स्व रउफ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद खोखा पुलिस ने बरामद किए हैं। पुछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय कर दिया। ज्ञात हो कि वृद्धा वहीदा का बाजार में घर है। उसी मकान में गड़वार निवासी निसार अहमद व सिराज अंसारी का कपड़े की दुकान किराए पर है। कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नेसार अंसारी ने वृद्धा के मकान पर मालिकाना हक का दावा कर दिया। प्रकरण थाने पर गया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा की बात को सही मानते हुए दुकान पर ताला जड़ दिया। मामला अभी चल ही रहा था कि बरामदे में सोई वृद्धा को शुक्रवार की रात में दो आरोपियों ने गोली मार दी थी जिनका इलाज वाराणसी चल रहा है। वृद्धा की पुत्री जमीला ने थाने पर तहरीर देकर अपने मकान के किराएदार भाइयों निसार अहमद व सिराज अंसारी पुत्रगण स्व०रऊफ निवासी गड़वार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि०काली शंकर तिवारी,हेड कां.शत्रुघ्न यादव व संदीप यादव, महिला कां.ज्योति यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments