विषैले जंतु के काटने से युवक की मौत कोहराम
मनियर बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में किसी विषैले जंतु के काटने से बुधवार की शाम एक युवक की मौत हो गई।जिससे परिजनो में कोहराम मच गया ।घटना के विषय में बताया जा रहा था कि गोलू नट उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र इस्लाम नट मंगलवार की रात छत पर सोया हुआ था कि किसी विषैले जंतु ने डंस लिया ।बुधवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए जहां से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि बलिया जिला अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया गया ।परिजन इलाज हेतु लेकर मऊ जा रहे थे कि रास्ते में उसकी फेफना चट्टी के पास मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक उसके शव को अंत्य परीक्षण हेतु बलिया मर्चरी हाउस में रखा गया है । इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments