Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुपात्र शिष्यों पर होती है गुरु की कृपा-स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)जी

 


गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के चारों धामादि मंदिर,धर्मनगरी, योगीडीह बुढ़ऊ(गड़वार)में  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती (उड़िया बाबा) ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है।जो शिष्य गुरु की सेवा करता है उसकी विद्या सार्थक होती है।यही नहीं गुरु वचनों को प्रेम पूर्वक हृदय में धारण करने वाला शिष्य अपने जीवन काल में सदैव सम्यक सुख को प्राप्त करता है।कहा कि निष्कपट,मांस,मदिरा का सेवन न करने वालों व गलत कार्यों को न करने वाले भक्त ईश्वर व गुरु की कृपा के पात्र होते हैं। इसके पूर्व भक्तों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच स्वामी जी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया एवं आरती उतारी। आश्रम में स्थापित देवी देवताओं का भी विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।वहीं इस अवसर पर भजन कीर्तन किया गया व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर नाल बाबा,रामेश्वर दास, छोटेलाल उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments