जे एन सी यू में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने पौधरोपण अभियान का श्रीगणेश किया
By Dhiraj Singh
बलिया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पौधरोपण अभियान का श्रीगणेश किया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जेएनसीयू और संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा शासन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में अपने परिसर एवं प्रांगण में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस क्रम में जेएनसीयू परिसर में नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा सहित परिसर के सभी प्राध्यापकों ने भी पौधरोपण किया तथा उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। परिसर के कृषि संकाय के प्राध्यापक डाॅ. अमित सिंह एवं डाॅ. लालविजय सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग के विद्यार्थियों ने इस अभियान में बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया।
No comments