आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत
मनियर, बलिया । खेत में काम कर रहे अधेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने हुई मौत की सुचना पर एसडीएम बाँसडीह राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुचकर निरीक्षण किये वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम उदईपुर निवासी छट्ठु प्रजापति 50 वर्ष पुत्र राधा किसुन प्रजापति उदईपुर स्कुल के पास खेत में काम कर रहे थे इसी बीच तेज कड़क के साथ आकाशिय विजली गिरने की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये जिससे मौके पर मौत हो गयी आप पास के लोगो ने परिजनो को सुचना दी परिजन भागे भागे घटना स्थल पर पहुचे मौत की खबर पाकर मृतक की पत्नि राधिका देवी पुत्र शनि पुत्री पुजा व सपना दहाडे़ मार कर रोने लगी । गांव के लोगो ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारीयो सहित पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस अपनी प्रक्रिया में जुटी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments