स्कूल चलो अभियान की रैली निकली
मनियर बलिया। मनियर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं ,एनसीसी कैडेटों ने स्कूल चलो अभियान की रैली सोमवार को निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाकर मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह ने रवाना किया । छात्र छात्रा हाथ में स्लोगन लिखे दफ्ती लेकर पूरे मनियर कस्बे का भ्रमण किया जिसमें छात्र-छात्राओं ने नारा लगाया कि आधी रोटी खाएंगे ,स्कूल पढ़ने जाएंगे। हम सुधरेंगे युग सुधरेगा आदि। रैली मनियर इंटर कॉलेज से शुरू हुई जो मनियर थाना ,चांदु पाकड़ चौराहा ,मनियर हॉस्पिटल ,बड़ी बाजार, परशुराम स्थान, गुदरी बाजार, पुराना कोआपरेटिव चौराहा, हरिजन बस्ती, मनियर बस स्टैंड होते हुए पुनः मनियर इंटर कॉलेज पर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली निकलने से पूर्व छात्र छात्राओं ने कॉलेज में प्रार्थना किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments