बीआरसी पर शिक्षकों ने भरी हुंकार
गड़वार(बलिया): उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के संयुक्त कार्य समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय बीआरसी के प्रांगण में समस्त अध्यापकों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और सभी का अभिमत लिया गया।उपस्थित सभी अध्यापकों को संगठन के आंदोलन संबंधित समस्त कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों को आगामी आंदोलनों में परिणित करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी पूरी ताकत लगा देगा।ब्लॉक इकाई गड़वार के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने कहा कि संगठन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और अपनी मांगों को मनवाने में संगठन कहीं भी पीछे नहीं रहेगा।मंत्री टुनटुन प्रसाद ने कहा कि संगठन अध्यापकों के हितों की रक्षा करता आया है और करता रहेगा। बैठक को करुणानिधि तिवारी, संगीता वर्मा, संजय सिंह, अशोक पाण्डेय आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक शम्भूनाथ सिंह ने व संचालन डॉ. भूपेंद्र मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments