आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत
मनियर बलिया । क्षेत्र के आसना गावं के सोनुपार में शुकवार की देर शाम आकाशीय बिजली के गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी सुचना के बाद मौके पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुचे पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिलास्पताल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी छबीला यादव 60 वर्ष पुत्र सिपाही यादव अपने घर के बगल में पिपल के वृक्ष के पास डेरे पर मड़हे में बैठे थे इसी बीच तेज कड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये जिससे मौके पर मौत हो गयी परीजनो ने उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस कारवाई मे जुटी । मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया ।पुत्र रीसी पुत्री होसिला धिरीजा व आशा का रोते रोते बुरा हाल था।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments