दिव्यांगों को मिलेगा कृत्रिम उपकरण, करें आवेदन
(बलिया )विधानसभा क्षेत्र बलिया के सम्मानित नागरिक बंधुओं,माताओं एवं बहनों,
आपको सहर्ष सूचित करना है कि बलिया के लोकप्रिय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह जी के सौजन्य से सभी दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम और सुविधा जनक बनाने के लिए ह्वील चेयर,बैशाखी, ट्राई साइकिल,ब्लाइंड स्टिक,कान की मशीन, कृत्रिम हाथ/पैर,वाकर आदि उपकरणों का वितरण होने वाला है।सभी पात्र दिव्यांग जनों से आग्रह है कि नारायणी टाकीज स्थित माननीय मंत्री जी के जन संपर्क कार्यालय में संपर्क कर अपने सभी वांछित दस्तावेज़ के साथ अपना पंजीकरण यथाशीघ्र करा लें।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments