Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एडीओ कृषि के सेवानिवृत्त होने पर दी गई नम आंखों से विदाई

 


गड़वार(बलिया): स्थानीय विकास खण्ड पर एडीओ कृषि के पद पर कार्यरत रवींद्र नाथ पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन डवाकरा हाल में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा किया गया।इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक के कर्मचारियों, सचिवों व प्रधान गणों ने सेवानिवृत्त रवींद्र नाथ पांडेय को माला पहनाकर रामचरित मानस,अंगवस्त्र, बुके भेंट कर भावभीनी विदाई दी।समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ रमेश यादव ने नम आंखों से उपस्थित जनों से सेवानिवृत्त एडीओ कृषि के बारे में कहा कि ये हमेशा मेरे अभिभावक के रूप में रहे।इनकी कार्यप्रणाली उत्तम रही।सभी कर्मचारियों को इनके कार्यशैली से प्रेरणा लेना चाहिए।कहा कि मुझे इनकी कमी सदैव खलेगी।इनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।वहीं इस अवसर पर इनके सम्मान में कविता पाठ,शायरी आदि भी प्रस्तुत किया गया।इस दौरान पिंटू यादव,पप्पू पांडेय,युगल किशोर यादव,प्रभुनाथ राजभर,रामप्रवेश प्रजापति,दीपक कन्नौजिया,मार्कण्डेय सिंह,कन्हैया पांडेय,आनन्द राव,धनशेर वर्मा, नागेंद्र यादव,रूपेश त्रिपाठी, अमित शर्मा,चंदन पांडेय ,नारायण मिश्रा,विनोद सिंह,मनोज सिंह सहित समस्त ब्लॉक के कर्मचारी ,प्रधान  व सचिव उपस्थित रहे।संचालन एडीओ पंचायत राजकमल ने किया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments