भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया इकाई का हुआ कार्यकारिणी गठन
बैरिया (बलिया) : भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन बैरिया इकाई की बैठक स्थानीय डाक बंगला में तहसील अध्यक्ष शिव दयाल पांडेय "मनन"के अध्यक्षता में रविवार के दिन सपन्न हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे रविन्द्र सिंह व वीरेंद्र मिश्र को संरक्षक,शिव दयाल पांडेय मनन अध्यक्ष के अलावा अखिलेश पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रविन्द्र मिश्र कनिष्ट उपाध्यक्ष महामंत्री श्रीमन तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय सिंह मंटू,सूचना मंत्री धीरज सिंह,सह मंत्री करुणासिंधु द्विवेदी गुड्डू,मार्गदर्शक भानु सिंह जी को सर्व सम्मति से चुना गया। संरक्षक रविन्द्र सिंह व वीरेंद्र मिश्र ने संघ को चलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित कर संघ को अच्छे तरह से चलाया जा सकता है। सभी उपस्थित सदस्यों ने संघ को बढ़िया तरह से चलाने के लिए अपनी अपनी राय उपस्थित पत्रकारों के बीच रखी अध्यक्ष ने सबको आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के किसी भी समस्या के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा किसी पत्रकार को अपनी बात कहने की छूट रहेगी और कोई पत्रकार कोई बात उठाएगा उसकी परेशानियां दूर करने की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर विश्वनाथ तिवारी,विद्याभूषण चौबे,दया शंकर तिवारी,सतेंद्र पांडेय,निर्भय पांडेय,धीरज सिंह,हरे राम यादव,रिंकू तिवारी,अर्जुन साह आदि उपस्थित रहे। संचालन अरविंद पाठक ने किया।
By Dhiraj Singh
No comments