एसडीएम बैरिया ने आम, आँवला व सहजन का पौधा लगाकर किया वन महोत्सव का शुभारंभ
बलिया : वन विभाग द्वारा बैरिया में आयोजित वन महोत्सव का शुभारम्भ बैरिया के उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र द्वारा छायादार व फलदार पेड़ो के लिए पौधरोपण किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बैरिया व वन क्षेत्राधिकारी राजेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर दर्जनों पौधों का रोपण किया। अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी ने पर्यावरण संतुलन व समृद्धि के लिए लोगों से फलदार व छायादार पौधा लगाने का आग्रह किया उन्होंने बताया बैरिया तहसील में 1 सप्ताह में साढ़े तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है हम सब लोगों को मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करना है। इसमें डेढ़ लाख पौधे अकेले वन विभाग रोपित करेगा जबकि शेष दो लाख पौधे अन्य सरकारी विभाग व जनता जनार्दन के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया है पूरे सप्ताह कही ना कहि पौधरोपण चलेगा। वन महोत्सव के कार्यक्रम में एसडीएम व सीओ के अलावा नायब तहसीलदार राजेश यादव, वन क्षेत्राधिकारी राजेश श्रीवास्तव, वन दरोगा, नागेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, वन रक्षक बद्रीनाथ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
By : Dhiraj Singh
No comments