होमगार्ड्स के जवानो ने किया पौधारोपण
मनियर बलिया ।शासन के मंशा के अनुसार पौधा रोपण महाअभियान को मुर्त रूप देने के लिए जन सहभागिता जरूरी के रूप में शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गावो में पौधा रोपण किया गया इसी क्रम में होमगार्ड्स के जवानो ने मनियर बस स्टैन्ड स्थित गंगापुर के पोखरे के चारो तरफ रनर राणा प्रताप सिह की देखरेख में सैकडो़ पौधा रोपण किया और जवानो द्वारा संकल्प लिया गया कि लगाये गये पौधे की सुरक्षा हर संभव किया जायेगा क्यो कि पौधे लगाने से अधिक महत्व उसकी सुरक्षा जरूरी है लगाये गये पौधे हमारे और आने वाली पीढी़ को आक्सीजन प्राप्त करायेगें पौधो को हमें एैसा पालना चाहिए जैसे अपने बच्चो को पाला जाता है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी रामदेव यादव ,होमगार्ड महातमवर्मा, सुरेशराम, रामदयाल यादव, सकलदीप, रमेश सिह, जिऊत, संजीव भारती , रामाशंकर यादव ,राजनरायन यादव , रामाशंकर जयशवाल , रामअशीष यादव ,मुरत, देवेन्दर यादव, छोटेलाल वर्मा, बांकेलाल आदि लोग मौजुद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments