दवा खरीद रहे व्यक्ति के पैकेट से उच्चके ने चार हजार रूपए पर किया हाथ साफ
रेवती (बलिया) नगर के मवेशी हॉस्पिटल के समीप पांडेय कटरा स्थित होमियोपैथी दवा की दुकान पर शुक्रवार को दिन में दवा खरीद रहें एक व्यक्ति के पैकेट से किसी उच्चके द्वारा चार हजार रूपए उड़ा दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। नगर के वार्ड नं 7 निवासी रामबिलाश उपाध्याय अपने पड़ोसी विजय पांडेय का होमियोपैथी दवा की दुकान से दवा खरीद रहे थे। भीड़ भाड़ के दौरान किसी उच्चके ने उनके कुर्ता के दाहिने पैकेट में नातिन की फीस जमा करने के लिए रखा चार हजार रूपए पर हाथ साफ़ कर दिया। दो दिन पूर्व भटवलिया मुहल्ला में स्थित मां काली स्थान पर दिन आराम कर रहे सफाई जमीदार राजकुमार चौहान का मोबाइल किसी उच्चके ने गायब कर दिया। नगर में मोबाइल, बैग तथा पैकेट से रूपए की आए दिन हो रही उच्चका गिरी की घटना से लोग काफी आतंकित हैं।
पुनीत केशरी
No comments