आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाह झुलसे व तीन पड़िया मरी
मनियर, बलिया ।थाना क्षेत्र के गोड़वली गावं में मंगलवार की देर शाम 6:30 बजे आयी बारिश में आकाशीय विजली के गिरने से तीन पड़िया झुलस कर मर गयी वही मड़हे मे बैठे दो चरवाह आंशिक रूप से झुलस गये ।झुलसे लोगो को किसी प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराकर छोड़ दिया गया वही दुर्घटना में मरे हुए मवेशियो के बारे में उच्चअधिकारीयो को सुचना दे दी गयी । सुचना के बाद पहुचे अधिकारी कारवाई में जुटे । मिली जानकारी के अनुसार मंगवार की देर शाम आयी वारिश में गोड़वली बाबा के स्थान पर गोड़वली निवासी विक्रमा यादव ,जीऊत यादव व परशुराम यादव तथा रीगवन निवासी शहजा यादव मवेशियो को चरा रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार से आयी वारिश में एक मड़हे में छिप गये इसी बीच करीब 6:30 बजे तेज कड़क के साथ गिरी आकाशीय विजली के चपेट में विक्रमा यादव की दो पड़िया व परशुराम यादव की एक पड़िया चपेट में आ गयी जिससे झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी वही मड़हे में छिपे जिऊत यादव 50 वर्ष व शहजा यादव 48 वर्ष आंशिक रूप से झुलस गये मौके पर पहुचे ग्रामीणो ने झुलसे लोगो का प्राईवेट डाक्टर के यहां इलाज कराया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments