Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्या हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही कार ने आटा पिसवाने आटाचक्की जा रहे व्यक्ति को रौंदा

 


बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के पासवान चौक मधुबनी निवासी हरिशंकर (45) रविवार दोपहर बाद कार के धक्के से उस समय बुरी तरह घायल हो गए। जब साइकिल पर गेहूं लादकर आटा पिसवाने आटाचक्की पर जा रहे थे स्थानीय लोगों ने घायल हरिशंकर को सोनबरसा अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेमनपुर से रानीगंज बाजार की तरफ करते आ रही थी पासवान चौक से गेहूं लेकर हरिशंकर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि पेट्रोल पंप के सामने कार ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और भागने लगी। ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर कार को रानीगंज बाजार में पकड़ लिया । गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद कार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कर पुलिस के कब्जे में है ।


By : Dhiraj Singh

No comments