Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शाखा प्रबंधक ने बच्चों में वितरण किया कॉपी, पेंसिल,रबड़,कटर,कलम एवं कलर किट

 



चितबड़ागांव : बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को बैंक के शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय चितबड़ागांव, टाउन सोहांव के सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल,रबड़,कटर,कलम एवं कलर किट दिया गया। इस अवसर पर बच्चों से कला एवं निबन्ध प्रतियोगिता करा गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से 3 छात्रों का चयन किया गया। 5 कक्षाओं से 15 बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार जी ने बच्चों एवं विद्यालय को हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। शाखा प्रबंधक के द्वारा बच्चों से कविता,कहानी एवं गीत सुनाने को कहा गया। जिसमें बच्चों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। इस अवसर पर निशांत मिश्रा,अमन प्रताप,मुकुल गुप्ता,अभिषेक तिवारी, प्रमोद कुमार,सैय्यद बाकर रजा रिजीवी,अर्चना,सुनीता यादव,संजय सिंह उपस्थित रहें।प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान के साथ आभार प्रकट किया गया। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments