Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसील को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, एसडीएम से जनता ने ठीक कराने का लगाया गुहार




बलिया : यूं तो लगातार बारिश से पूरा बैरिया कस्बा ही जलजमाव के कारण परेशान है किंतु सबसे अधिक परेशानी सड़को पर जलजमाव व क्षतिग्रस्त होने के कारण हो रही हैं। एनएच 31 को छोड़कर अधिकांश सड़को पर जलजमाव व कीचड़ के अंबार से वाहनों की बात तो दूर पैदल चलना कठिन हो रहा है।

रानीगंज मार्ग से तहसील को जोड़ने वाली सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई है परेशान दर्जनों लोग सोमवार को उपजिलाधिकारी के पास पहुंच कर सड़क को ठीक कराने की गुहार लगाने लगा। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह सड़क नगर पंचायत बैरिया बनवाएगा और जल्द बनवाएगा इसके लिए जरूरी कार्यवाई की जा रही हैं इसके अतिरिक्त बैरिया तिवारी के मिल्की मार्ग, रानीगंज से कोटवां मार्ग, पासवान चौक से तालिबपुर मार्ग सहित कई सड़को का बुरा हाल है । इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता एके सिंह ने स्पस्ट किया है कि बरसात के चलते जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है वो सड़के बरसात बंद होते ही ठीक कराई जाएगी। 



By - Dhiraj Singh

No comments