डीएस मेमोरियल इण्टर कालेज में एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया पौधारोपण
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के डीएस मेमोरियल इंटर कालेज सुहवा में 93 बटालियन के सीनियर व जूनियर डिवीजन के कैडेट्स द्वारा पौधारोपण का आयोजन कर विभिन्न प्रजाति के 125 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कालेज के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। पौधों को विकसित होने तक इनकी देखभाल करना भी आवश्यक है। वायुमंडल में प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। पौधारोपण के इस मुहिम में प्रधानाचार्य, शिक्षकों सहित एनसीसी कैडेट्स के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments