Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबेछपरा में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ डीएम एसपी ने किया वृक्षारोपण

 



रामगढ़ । वृक्ष धरा का भूषण- दूर करें प्रदूषण के नारों के साथ क्षेत्र के दुबे छपरा में शनिवार को सूबे के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र (दयालु), जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलीस अधीक्षक एस आनन्द, भाजापा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, डीएफओ  वी के आनन्द ने दुबे छपरा में पीपल, बरगद, पाकड़ी का पोधा रोपड़ कर जनता को प्रति व्यक्ति पर पोधा लगाने का आग्रह किया।



मंत्री दयालु जी ने  कहा की धरती व सबके जीवन के रक्षा के लिए आप सभी को जागरूक करने के साथ ही आज संकल्प ले कि अधिक से अधिक पौधों को लगाने के साथ ही उसकी रक्षा करेंगे तभी जाकर हम सब सुरक्षित रहेंगे।

इस मौक़े पर उप जिला अधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, सी ओ बैरिया उस्मान, एसएचओ बैरिया धर्मबीर सिंह, एसओ हल्दी सुनील सिंह के साथ भाजपा के नागेंद्र तिवारी, दीनानाथ तिवारी रामाकांत पाण्डेय, अस्वनी ओझा, निर्भय सिंह, अरबिंद सिंह सेंगर, राजेश्वर मिश्र, प्रभाकर दुबे के अलावे बन विभाग के क्षेत्रिय बन आधिकारी राजेश श्रीवास्तव, बन दरोगा नागेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, बन रक्षक बद्री नाथ मौजुद रहें।



रिपोर्ट : रविन्द्र मिश्र

No comments