Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्बल लाईफ न्यूट्रीशन सेन्टर का समाज सेविका चिंता देवी ने किया उद्घाटन

 


रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार में हर्बल लाईफ न्यूट्रीशन सेन्टर का समाज सेविका चिंता देवी ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। कहा कि खान पान की गड़बड़ी व फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन से लोगों को मोटापा, शारीरिक कमजोरी, फैट, जोड़ो में दर्द आदि शारीरिक समस्या से जूझना पड़ता है। इससे स्थाई रूप से निदान के लिए हर्बल न्यूट्रीशन का डोज लेने से इन शारीरिक विकार में बहुत जल्द लाभ मिलने लगता है। इसके पूर्व द्वारिका प्रसाद केशरी ने सपत्नीक विधिवत पूजन किया। इस दौरान समाजसेवी राजेश गुप्ता, भाजपा नेता मुकेश पांडेय, सुनील केशरी, पप्पू केशरी, शंकर केशरी,पंकज केशरी, पुनीत केशरी , बबलू केशरी आदि मौजूद रहे। प्रो. नीतू केशरी ने उपस्थित समस्त आगंतुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।


पुनीत केशरी

No comments