कट्टा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत स्थित मेउली मोड़ के समीप गुरुवार को गस्ती के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी अखिलेश नारायन सिंह व हेड कां राकेश कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ गस्ती करने के लिए क्षेत्र में थे। गस्ती के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के मेउली मोड़ के समीप पुलिस की वाहन देखकर एक युवक भागने लगा। चौकी प्रभारी और पुलिस फोर्स ने शक के बुनियाद पर उक्त युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक स्थानीय नगर पंचायत के शिवपुरी वार्ड 3 निवासी अजीत राजभर पुत्र हरेन्द्र राजभर बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने के दौरान कमर से एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। युवक के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अजीत राजभर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चले कि चार दिन पूर्व कट्टा लहराते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments