Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गरीब समाज पार्टी/ अधिकार मंच के कार्यकर्त्ताओं ने ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान के शहादत दिवस पर पदयात्रा निकाल कर भरी हुंकार



रतसर (बलिया) डोम-मुसहर-धरिकार- बासफोर गरीब समाज पार्टी /अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को मोहम्मद उस्मान ब्रिगेडियर के शहादत दिवस पर पदयात्रा निकाला। पदयात्रा गाजीपुर से 3 जुलाई को निकलकर बलिया आजमगढ़ होते हुए लखनऊ तक जाएगी। जहां राज्यपाल को संबोधित मांगों का पत्रक व धन्यवाद सौंपा जाएगा। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को पदयात्रा स्थानीय नगर पंचायत के दक्षिणी चट्टी से शुरु होकर पकड़ी तर बाजार,गांधी आश्रम होते हुए संपूर्णानंद इण्टर कालेज पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बागी मुर्दहवा ने कहा कि गांवों में बंजर,परती, खलिहान एवं सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर हमारे लोग किसी तरह जीवन यापन करते आ रहे है। हमारे पास निजी जमीन नहीं है जिस पर हम अपना निजी घर बना सके। एक तरफ आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर हम अमृत महोत्सव मना रहें है तो दुसरी तरफ हमारा समाज मानवीय मूलभूत आवश्यकताओं जैसे रोटी,कपड़ा और मकान,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि से वंचित अत्यंत गरीबी,भुखमरी एवं कुपोषण से ग्रसित दयनीय दशा में जीने को मजबूर है। देश में कई सरकारें आई लेकिन हमारे दशा दिशा में कोई परिवर्तन नही हुआ। ऐसी दशा में हम मानव होते हुए भी मानवीय आवश्यकताओं से वंचित और समाज की मुख्यधारा से उपेक्षित है। इसलिए समाज की मुख्यधारा से यह समाज जुट सके और मानवीय जीवन जी सके। कहा कि सरकार से हम सभी मांग करते है कि हमें रोटी,कपड़ा और मकान की व्यवस्था करे,पीने के लिए शुद्ध जल,दवा के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड,शिक्षा के लिए हमारे बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में पांच हजार रुपए एवं जीविका के लिए कम से कम एक बीघा जमीन का आबंटन किया जाए। सभा को प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद भाष्कर, प्रदेश सचिव जुगनू बासफोर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पन्नालाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुन्ना बासफोर, अमरजीत,हरिवंश जी, राजन, रामप्रसाद मुसहर, प्रमोद नट,वकील, बीरबहादुर,शिवाजी,सियाराम जी,राजन,शंभू, मनोज,अजीत,झारखण्डे, गोधन,अरविंद,संतोष, बबलू,निरंजन,झकड़ी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments